गुवाहाटी , अक्टूबर 27 -- प्रतिष्ठित गायक और संगीतकार ज़ुबीन गर्ग की आगामी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' 31 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज होने वाली है।

उल्लेखनीय है कि श्री गर्ग ने खुद इस फिल्म की कहानी लिखी है और यह एक नेत्रहीन कलाकार के भावनात्मक सफ़र को दर्शाती है। श्री गर्ग ने इस फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका भी निभाई है और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग इसकी निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश भुयान ने किया है।

इस फिल्म की टिकटें बूकमाईशो आदि प्लेटफॉर्मों से पहले ही लगभग पूरी खरीदी जा चुकी हैं। कुछ लोगों का हालांकि आरोप है कि भारी भीड़ को देखते हुए टिकट की कीमत बढ़ा दी गयी है।

रोई रोई बिनाले की टीम ने टिकट की बढ़ी हुई कीमत के आरोपों के बाद हॉल मालिकों से टिकट की कीमत न बढ़ाने का अनुरोध किया है। हॉल मालिकों ने हालांकि स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर 'गतिशील मूल्य निर्धारण प्रणाली' के कारण टिकट की कीमत बढ़ी है, जो किसी शो के 80 प्रतिशत टिकट बिक जाने के बाद अपने आप बढ़ जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित