हैदराबाद , अक्टूबर 23 -- तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा सीट के होने वाले उपचुनाव के लिए 81 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किये गये हैं, जबकि 130 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गये हैं।नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी पी. साईराम के कार्यालय में अंतिम चरण में पहुंच गयी।अधिकारियों के अनुसार, कुल 321 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 135 स्वीकार किये गये और 186 जांच के बाद खारिज कर दिये गये।
नामांकन दाखिल करने वाले 211 उम्मीदवारों में से 81 के नामांकन स्वीकार किये गये, जबकि 130 खारिज कर दिये गये हैं।
उम्मीदवारों को 24 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने का समय दिया गया है, जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित