हैदराबाद , नवंबर 02 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए समर्थन के बदले में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का समर्थन कर रही है।

श्री रेड्डी ने कहा कि बीआरएस ने तेलंगाना में अपने शासन के दौरान और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी श्री मोदी का समर्थन किया था।

उन्होंने बीआरएस-भाजपा संबंध को 'फेविकोल बंधन' बताया और आरोप लगाया कि दोनों दल एक-दूसरे को प्रासंगिक बने रहने में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा बीआरएस की मदद के लिए जुबली हिल्स उपचुनाव में अपनी जमानत गंवाने को तैयार है, जो उपचुनावों में भावनाओं की आड़ में वोट हासिल करने की कोशिश कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित