हैदराबाद , नवंबर 14 -- आंध्रप्रदेश के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को दो चरणों की मतगणना के बाद कांग्रेस ने 2,995 मतों से बढ़त बना ली है।

पहले चरण में, कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को 8,911 और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) उम्मीदवार मगंती सुनीता गोपीनाथ को 8,864 मत मिल चुके हैं। जिससे कांग्रेस को 47 मतों की मामूली बढ़त मिली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार लंकाला दीपक रेड्डी को 2,167 मत मिले हैं।

दूसरे चरण के बाद, नवीन यादव ने अपनी बढ़त बढ़ा ली। अब तक कांग्रेस उम्मीदवार को 17874 मत मिले हैं, जबकि बीआरएस उम्मीदवार को 14879 मत मिले हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार को 3474 मत मिले हैं। इसके साथ ही, कांग्रेस की बढ़त बीआरएस उम्मीदवार पर 2,995 मतों की हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित