हैदराबाद , अक्टूबर 24 -- तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए 407 मतदान केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
जिला चुनाव अधिकारी एवं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) आयुक्त आर वी कर्णन ने शुक्रवार को यहां नामांकन प्रक्रिया के समापन के अवसर पर हैदराबाद के संयुक्त पुलिस आयुक्त तफ़सीर इकबाल के साथ संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि 58 उम्मीदवार मैदान में हैं और नोटा को शामिल करने के साथ मतदाताओं के पास कुल 59 विकल्प उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे मतदान कक्ष सामान्य से बड़ा हो जाएगा। मतदान केंद्र के अंदर केवल पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मियों, मतदाताओं, एजेंटों और सुरक्षा कर्मचारियों को ही जाने की अनुमति होगी।
उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मतदाता सूचना पर्ची पहचान पत्र नहीं है और केवल संदर्भ के लिए है। मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 12 फोटो पहचान पत्रों में से एक ले जाना होगा।
श्री कर्णन ने बताया कि चुनाव कराने के लिए 600 पीठासीन अधिकारी, 600 सहायक पीठासीन अधिकारी और 1,200 ओपीओ तैनात किए जाएंगे। मतदाता जागरूकता और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पूरे निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक एसवीईईपी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को लेकर डीईओ ने बताया कि 15 स्टेटिक सर्विलांस टीमें (एसएसटी) और 15 फ्लाइंग सर्विलांस टीमें (एफएसटी) क्षेत्र की सक्रिय निगरानी कर रही हैं। अब तक, चुनाव नियमों का उल्लंघन करके ले जाई जा रही 2.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 11 मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है और गलत सूचना या दुष्प्रचार फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"इस मौके पर श्री इकबाल ने कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि पुलिस पारदर्शी, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र वातावरण में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।
संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्त आयुक्त हेमंत केशव पाटिल, सतर्कता विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण (एएसपी) नरसिम्हा रेड्डी, पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीनिवास, विशेष शाखा के डीसीपी अपूर्व राव और जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दशरथम भी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित