रायसेन , अक्टूबर 21 -- रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर हुई पुलिस कार्रवाई के बाद एक 40 वर्षीय युवक की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात सुल्तानपुर थाना पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश दी थी। कार्रवाई के दौरान चार लोग बारना बांध में कूद गए, जिनमें से तीन किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की तलाश के लिए पुलिस ने लगभग पंद्रह घंटे तक कोई प्रयास नहीं किया। इस दौरान परिजन थाने में मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।
गुस्साए परिजनों ने सोमवार को बाड़ी मुख्य सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने जुआरियों को पैसे लेकर छोड़ दिया, लेकिन उनके बेटे को ढूंढने की जहमत नहीं उठाई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि युवक की हत्या की गई है और इसमें शामिल लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
करीब आधे घंटे तक चला यह जाम तब समाप्त हुआ जब मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कमलेश कुमार ने परिजनों को समझाइश दी और जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते बरेली से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित