रायसेन , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान 40 वर्षीय युवक की मौत के बाद प्रशासन ने मामले में पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इसमें एक सब-इंस्पेक्टर और एक एएसआई भी शामिल हैं।
एसपी पंकज पाण्डेय ने बताया कि दीपावली से एक दिन पहले सुल्तानपुर पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारा था। इस दौरान नारायण सिंह चौहान डेम में डूब गए और उनकी मौत हो गई।
युवक की मौत को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने बाड़ी मुख्य सड़क पर शव रखकर करीब आधे घंटे तक चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रविवार की रात जुआरियों को पकड़कर पैसे लेकर छोड़ दिया गया, लेकिन उनके बेटे को ढूंढ़ने तक की कोशिश नहीं की गई।
परिजन मांग कर रहे हैं कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। हालात बिगड़ते देख बरेली से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। काफी समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित