सूरजपुर , अक्टूबर 21 -- छत्तीसगढ़ के जयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस के एक जुआ-विरोधी अभियान के दौरान एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने के बाद सूरजपुर का माहौल गरमा गया है। इस घटना के बाद हुए उग्र प्रदर्शनों में छह पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए और एनएच-43 को घंटों तक जाम कर दिया गया।
दरअसल रविवार की रात को जयनगर पुलिस ने कुंजनगर गांव में जुआ रैकेट के खिलाफ छापेमारी की थी। इस दौरान 22 वर्षीय बाबूलाल नाम का एक युवक, पुलिस से बचने के प्रयास में, भागते हुए एक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बाबूलाल को बचाने की कोशिश नहीं की और मौके से चली गई। इस आरोप के साथ गुस्सैल भीड़ को थाने तक पहुंच गई थी।
ग्रामीणों के एक समूह ने जयनगर थाने पर पथराव किया, पटाखे फोड़े और तोड़फोड़ की। इस हिंसक झड़प में एडिशनल एसपी संतोष महतो समेत छह पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण महिला घायल हो गईं। घायलों को विश्रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक एएसआई को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने बाबूलाल के शव को कुएं से निकालकर एनएच-43 पर रख दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे। पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े और कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े भी प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर बैठ गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित