नयी दिल्ली , नवम्बर 21 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के इतर जोहान्सबर्ग,दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में रक्षा, नाभिकीय ऊर्जा और व्यापार जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की।

इस वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी प्रधानमंत्री श्री अल्बानीज़ के साथ बहुत सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी के पांच वर्ष पूरे होने पर दोनों देशों के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। बैठक के दौरान शिक्षा,सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री श्री अल्बानीज़ ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया घनिष्ठ मित्र और विश्वसनीय साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों का संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक में दोनों नेताओं ने 2020 में व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित होने के बाद पिछले वर्षों में सहयोग के बढ़ते दायरे पर संतोष व्यक्त किया। श्री अल्बानीज़ ने लाल किला आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने राजनीतिक रणनीतिक सहयोग, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, प्रौद्योगिकी, गतिशीलता, शिक्षा तथा जन से जन का संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों नेताओं में क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जतायी कि शीर्ष स्तर पर बढ़ते संपर्कों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान की है और दोनों देशों ने परस्पर साझेदारी को और सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित