जोहान्सबर्ग , नवम्बर 21 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी- 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तीन दिन की यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंच गये। हवाई अड्डा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से पारंपरिक स्वागत किया गया।
कलाकारों ने श्री मोदी के सम्मान में हवाई अड्डे पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
श्री मोदी ने हवाई अड्डा पहुंचने पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ," जी 20 समिट के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचा। दुनिया के नेताओं के साथ ज़रूरी ग्लोबल मुद्दों पर अच्छी बातचीत का इंतज़ार है। हमारा फ़ोकस सहयोग को मज़बूत करने, डेवलपमेंट की ज़रूरतों को आगे बढ़ाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य पक्का करने पर होगा।"यह श्री मोदी की दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है। जी -20 शिखर सम्मेलन शनिवार और रविवार को होना है। वह सम्मेलन से इतर भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के समूह इबसा की बैठक में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी संभावना है।
आज सुबह दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रस्थान करने से पहले उन्होंने कहा था कि जी-20 शिखर सम्मेलन पहली बार किसी अफ्रीकी देश में हो रहा है, इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण है और वह इस सम्मेलन में 'वसुधैव कुटुंबकम' के दृष्टिकोण के आधार पर भारत की बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अच्छा अवसर होगा और वह शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने तथा अनेक वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित