नारायणपुर , अक्टूबर 09 -- 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2025-26) के फाइनल राउंड में बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले हुए। पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से हराया जबकि तमिलनाडु ने ओडिशा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सुलंजना राउल ने 51वें और 73वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि कप्तान संगीता बश्योर ने 83वें मिनट में तीसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित