श्रीगंगानगर , नवम्बर 04 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में किसानों के सबसे बड़े संगठन ग्रामीण किसान मजदूर समिति (जीकेएस) ने विभिन्न मांगों को लेकर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सतीश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में राज्य सरकार से नरमा और मूंग की सुचारू खरीद शुरू करने, डीएपी की कृत्रिम किल्लत को दूर करने, फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के दौरान गंग नहर को वैकल्पिक रूप से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने और राजस्थान के किसानों को अन्य राज्यों में फसल बेचने में आ रही बाधाओं को हटाने की मांग की गयी है।

जीकेएस के प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह राजू नेतृत्व में शिष्टमंडल संयुक्त निदेशक सतीश शर्मा से मिला और उन्हें बताया कि बाजार में डीएपी और यूरिया जैसे उर्वरक उपलब्ध होने के बावजूद, जानबूझकर टैगिंग या अन्य खाद बेचने के बहाने कृत्रिम किल्लत पैदा की जा रही है। इससे रबी फसल की बिजाई के महत्वपूर्ण समय में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान समय पर उर्वरक न मिलने से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका जता रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित