जोधपुर , अक्टूबर 20 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) स्लैब में की गई कमी से बाजार में उत्साह है और इसका असर बाजार में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
श्री शेखावत सोमवार को यहां दीपावली पर अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपभोक्ता वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर जीएसटी घटाए जाने से मार्केट में जबरदस्त उछाल देखा गया है। अनुमान है कि केवल इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में ही इस साल लगभग 20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त बिक्री दर्ज की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय ने देश को इस बार 'डबल दीपावाली' का उत्सव दिया है। निर्णय के लागू होने के बाद से ही नवरात्रि से लेकर दीपावली तक बाजार में अप्रत्याशित रौनक देखी गई, क्योंकि अब अधिकतर उत्पाद भारत में ही निर्मित होते हैं, इसलिए इस बिक्री का पूरा प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक रूप से पड़ा है।
श्री शेखावत ने कहा कि यह केवल जीएसटी घटाने या उपभोक्ताओं को बचत का अवसर देने तक सीमित नहीं है। जब बिक्री बढ़ती है, तो उत्पादन भी बढ़ता है। उत्पादन बढ़ने से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और इस प्रकार इसका सकारात्मक प्रभाव अर्थव्यवस्था के निचले स्तर तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री का यह निर्णय न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी सराहनीय है।
उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुःख, संकट और कष्ट, ये सभी इस दीपावली पर दीपों की ज्योति के साथ जलकर भस्म हो जाएं। इस पावन अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने प्रयास और पुरुषार्थ से उन घरों में रोशनी लाने का कार्य करेंगे, जिनके घरों में आज भी अंधेरा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित