जौनपुर , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी एक शर्मा ने शनिवार को कहा कि जीएसटी की दरों में कमी से न सिर्फ व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी बल्कि बाजार को नई ऊर्जा मिलने के साथ साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने व्यापारियों से अपील की, कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। स्थानीय व्यापार को मजबूत करने से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि देश की प्रगति में भी योगदान होगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी कर सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में सुधार कर दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर बडी बचत, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राहत, सस्ती शिक्षा किसानों और कृषि को बढावा, आटोमोबाइल के क्षेत्र में भारी छूट और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर बचत सुनिश्चित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित