सतना , दिसंबर 03 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक व्यवसायी की शिकायत पर आज जिले में पदस्थ जीएसटी निरीक्षक सौरभ सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त रीवा ने सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर को उनके निवास पर व्यवसायी से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा बताया गया कि 15 लाख रुपए के ईवे बिल पास करने के नाम पर शिकायतकर्ता से आरोपी ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद दोनों के बीच 60 हजार रुपये में लेन-देन की बात तय थी। आज रिश्वत की पहली 20 हजार रुपये की किश्त लेते हुये जीएसटी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित