झांसी, सितंबर 25 -- केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किये गये बदलाव का लाभ आम जनता को मिलना सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी में राज्य कर विभाग लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है।
विभाग की ओर से न केवल जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है बल्कि बाजारों के औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का भी पता किया जा रहा है।
उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर अजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए टीमें गठित की गयी हैं। ये बाजारों में औचक निरीक्षण कर नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद की स्थिति की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि टीमें न केवल दुकानों पर ग्राहकों से जानकारी हासिल कर रहे हैं बल्कि दुकानदारों को नयी व्यवस्था और उनको आने वाली परेशानियों के बारे में भी पता लगा रहे हैं। अभी तक किये गये निरीक्षणों में यह साफ हुआ है कि बड़ी कंपनियों के सॉफ्टवेयर अपडेट हो गये हैं और घटी दरों में सामान देने का लाभ आम जनता को भी मिलने लगा है।
उन्होंने बताया कि किराना का अधिकतर सामान, ऑटोमोबाइल, दवाओं विशेषकर जीवन रक्षक दवाओं ,इलेक्ट्रॉनिक सामान और निर्माण क्षेत्र आदि में जनता को काफी लाभ दिया गया है और बड़े दुकानदारों ने घटी दरों का लाभ भी लोगों को देना शुरू कर दिया है।
श्री वर्मा ने यह भी साफ किया कि जीएसटी में किये गये बदलावों में छोटे दुकानदारों के लिए थोड़ी समस्या है क्योंकि अभी उनके पास पुरानी दरों से लिया गया ही माल है। छोटे व्यापारी को आईटीसी का लाभ नहीं मिलता है इसलिए जीएसटी की दरों में कमी का लाभ उन्हें नहीं है। वह नयी घटी दरों से सामान लेने के बाद ही आम लोगों को सस्ती दरों पर सामान बेच पायेंगे। इस बीच सरकार ने भी ऐसे दुकानदारों को मार्च तक पुराना स्टॉक खत्म करने को कहा है।
उपायुक्त राज्य कर ने कहा कि विभाग की तमाम सतर्कता के बावजूद यदि लोगों को कहीं लगता है कि दुकानदार उन्हें जीएसटी घटी दरों का लाभ नहीं दे रहे हैं तो वह हेल्पलाइन नंबर 1915 या व्हाट्सएप नंबर 8800001915 पर मैसेज के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में लगातार जागरूकता अभियान और व्यापारियों के साथ संगोष्ठियों का भी आयोेजन किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित