सरगुजा , जनवरी 09 -- केंद्रीय जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग की एक विशेष टीम ने छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र में शुक्रवार को एक वर्कशॉप पर छापेमारी की है। फर्म - राहुल वर्कशॉप संचालक राहुल मित्तल नामक इस प्रतिष्ठान में जीएसटी अधिकारी करीब दो दिनों से दस्तावेजों और लेन-देन के ब्योरे की गहन जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, रायगढ़ से आई यह टीम संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और कर चोरी के मामले की तहकीकात कर रही है। प्रारंभिक जानकारी में करोड़ों रुपये की संभावित हेराफेरी की आशंका जताई जा रही है। अधिकारी प्रतिष्ठान के सभी वित्तीय रिकॉर्ड, बहीखातों, इनवॉइस और बैंक विवरणों की समीक्षा कर रहे हैं।

जीएसटी विभाग के सूत्रों के मुताबिक - "जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। हमें कुछ विसंगतियां मिली हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है।" उन्होंने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई का रास्ता तय होगा।

स्थानीय व्यापारी समुदाय में इस कार्रवाई ने हलचल पैदा कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि यह कर चोरी रोकने और जीएसटी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित अभियान का हिस्सा है। फिलहाल जांच टीम दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है और आवश्यकता पड़ने पर प्रतिष्ठान के मालिक से पूछताछ भी की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित