सहारनपुर , अक्टूबर 6 -- जीएसटी कर संग्रह में सहारनपुर परिक्षेत्र समूचे उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जोन ने 63.7 फीसद राजस्व प्राप्ति की है। पहले स्थान पर बरेली जोन रहा, जिसका प्रतिशत 64.2 है। वित्त वर्ष 2025-26 में सितंबर माह तक प्रदेश को 55 हजार करोड़ रूपए राजस्व कर की प्राप्ति हुई है।

सहारनपुर जोन के एडिशनल कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आज बताया कि उनके जोन में करीब 79 हजार कारोबारी पंजीकृत हैं। इनमें छह हजार ऐसे कारोबारी हैं जिन्होंने अपनी रिटर्न शून्य दिखाई है। धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शून्य रिटर्न दाखिल करने के विभिन्न कारण हैं। कुछ नए कारोबारी होते हैं जिन्होंने हाल ही में अपना पंजीकरण कराया है। कुछ पंजीकरण कराने के बाद व्यवसाय शुरू नहीं कर पाए हैं। इसलिए विभाग इसे अन्यथा नहीं लेता है। फिर भी हम शून्य रिटर्न दिखाने वाले कारोबारियों की पड़ताल अवश्य करेंगे। देखेंगे कि ऐसा तो नहीं है कि उनमें से कोई कर चोरी तो नहीं कर रहा है।

शून्य रिटर्न दाखिल करने वाले कारोबारियों में 2342 मुजफ्फरनगर, 1866 सहारनपुर ए और 1409 सहारनपुर बी शामिल हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि सहारनपुर जोन के कारोबारी ईमानदारी के साथ व्यवसाय कर रहे हैं और बड़ी धनराशि के रूप में जीएसटी जमा कर रहे हैं। इसी कारण सहारनपुर जोन उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित