अहमदाबाद , दिसंबर 08 -- गुजरात में अहमदाबाद की जीएलस यूनिवर्सिटी ने ऑस्ट्रेलिया की एसएई इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर अपना ग्लोबल बी. डिज़ाइन (ऑनर्स) प्रोग्राम सोमवार को यहां लॉन्च किया है।

जीएलएस यूनिवर्सिटी के प्रमुख सुधीर नाणावटी और कार्यकारी निदेशक डॉ. चांदनी कपाड़िया की मौजूदगी में इस प्रोग्राम के लॉन्च के लिए औपचारिक हस्ताक्षर समारोह आज शाम अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इस अवसर पर, नेविटास के करियर और इंडस्ट्री डिवीज़न की एजुकेशन पार्टनरशिप हेड, जेना शिलर और साउथ एशिया के मार्केटिंग और रिक्रूटमेंट के जनरल मैनेजर स्टीव हर्ड के साथ-साथ नेविटास के दूसरे सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री नाणावटी ने बताया कि ग्लोबल बी. डिज़ाइन (ऑनर्स) प्रोग्राम का उद्देश्य, जीएलएस यूनिवर्सिटी की शैक्षिक योग्यता को एसएई इंस्टीट्यूट की पांच दशकों के वर्ल्ड-क्लास, प्रैक्टिस-आधारित प्रशिक्षण के साथ मिलाकर इंडस्ट्री-रेडी ग्रेजुएट तैयार करना है। यह पाठ्यक्रम, प्रोजेक्ट-आधारित फ्रेमवर्क के ज़रिए हैंड्स-ऑन लर्निंग पर ज़ोर देता है, जो छात्र को अत्याधुनिक स्टूडियो और अग्रणी ग्लोबल क्रिएटिव स्टूडियो द्वारा अपनाए गए टूल्स का इस्तेमाल करके पहले दिन से ही व्यावहारिक कुशलता विकसित करने का विश्वास व्यक्त करता है।

यह प्रोग्राम इंटरनेशनल इमर्शन और एक्सचेंज के मौके भी देता है, जिससे छात्र को वैल्यूएबल ग्लोबल पर्सपेक्टिव मिलता है, जो आज के मॉडर्न क्रिएटिव और टेक्नोलॉजी- आधारित क्षेत्र में सफलता के लिए ज़रूरी है। ग्रेजुएट्स को एसएई इन्स्टीट्यूट क्वालिफिकेशन मिलेगी, जो जीएलएस यूनिवर्सिटी द्वारा बी. डिज़ाइन (ऑनर्स) के तौर पर मान्यता प्राप्त है। यह एक इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त क्वालिफिकेशन है, जो ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी और करियर मोबिलिटी को बढ़ाती है।

उन्होंने कहा कि यह सहयोग, छात्रों को एनिमेशन, वीएफएक्स और गेम डेवलपमेंट में विश्व स्तरीय शिक्षा देकर भारत की तेज़ी से बढ़ती क्रिएटिव इंडस्ट्रीज़ में गैप को कम करता है। हमारा मुख्य उद्देश्य, भारतीय क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी को न सिर्फ़ ग्लोबल मार्केट में सफल होने के लिए मज़बूत बनाना है, किन्तु उन्हें क्रिएटिव मीडिया के भविष्य को आकार देने के लिए नेतृत्व करने में सक्षम बनाना भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित