अमृतसर , नवंबर 28 -- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (जीएनडीयू) के पूर्व छात्र एवं प्रोफेसर जसप्रीत सिंह, अटॉर्नी (अमेरिका), को अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी की ट्रांज़िशन एडवाइजरी काउंसिल में नियुक्त किया गया है।
वह आने वाले प्रशासन के मुख्य सलाहकार ढांचे में शामिल होने वाले एकमात्र सिख और पंजाबी हैं।
जीएनडीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) करमजीत सिंह ने श्री सिंह को बधाई देते हुए कहा, " यह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय और पंजाब के लिए गौरव का क्षण है। हमारे पूर्व छात्र, अटॉर्नी जसप्रीत सिंह की न्यू जर्सी के आगामी प्रशासन में एकमात्र सिख के रूप में नियुक्ति, विश्वविद्यालय की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति और निष्ठा एवं दूरदर्शिता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले नेताओं को विकसित करने की उसकी क्षमता को दर्शाती है।"कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि जीएनडीयू के विद्यार्थियों और पंजाब के युवाओं को विश्व भर में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाने के लिए प्रेरित करेगी। संक्रमण सलाहकार परिषद का गठन न्यू जर्सी की नवनिर्वाचित गवर्नर मिकी शेरिल द्वारा किया गया है, ताकि वे पदभार ग्रहण करने से पूर्व प्रमुख शासन, नीति और प्रशासनिक प्राथमिकताओं का मार्गदर्शन कर सकें। श्री जसप्रीत सिंह का इसमें शामिल होना, अमेरिका में उनकी पेशेवर विशेषज्ञता, सार्वजनिक सेवा और सामुदायिक नेतृत्व को मिली मजबूत मान्यता का संकेत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित