श्रीगंगानगर , जनवरी 08 -- राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में हरियाणा के सिरसा जिले में डबवाली की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन की ढिल्लो कॉलोनी स्थित एक महिला टिकट क्लर्क के घर छापेमारी की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी गिरफ्तार महिला टिकट क्लर्क ज्योति शर्मा से जुड़े चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में स्थानीय जंक्शन पुलिस भी सहयोग कर रही है।

डबवाली जीआरपी पुलिस ने महिला टिकट क्लर्क ज्योति शर्मा को छह जनवरी को गिरफ्तार किया था। ज्योति शर्मा पर आरोप है कि उसने रेलवे बुकिंग कार्यालय से दो लाख 29 हजार 529 रुपये की नकदी चोरी की थी। यह राशि टिकट बुकिंग से प्राप्त राजस्व का हिस्सा थी, जो गायब पाई गई।

स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर डबवाली जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया। राजीव कुमार ने बताया कि बुकिंग काउंटर पर नजर रखने के दौरान अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद जांच शुरू हुई और ज्योति शर्मा को संदिग्ध पाया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आज की छापेमारी में पुलिस ने ज्योति शर्मा के घर से दस्तावेज, नकदी और अन्य सबूतों की तलाश की। अब तक छापेमारी जारी है और पुलिस ने किसी भी तरह की जब्ती की पुष्टि नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित