गांधीनगर , दिसंबर 03 -- गुजरात में औद्योगिक विकास की नोडल एजेंसी के रूप में कार्यरत गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) ने राजकोट के छापरा गाँव में स्थापित होने वाले नए एग्रो फूड पार्क का बुधवार को अनावरण किया।
सूत्रों ने बताया कि इससे सौराष्ट्र के कृषि उद्योग क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। यह पहल राज्य के कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की वर्तमान मूल्य श्रृंखला को मजबूत करने तथा उल्लेखनीय निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक रणनीतिक कदम है। इस फूड पार्क द्वारा जीआईडीसी की औद्योगिक बस्तियों में उद्योगों की व्यवस्थित स्थापना तथा संगठन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सड़क, बिजली, पानी, भंडारण, प्रशिक्षण केन्द्रों, कल्वर्ट, ओवरब्रिज जैसी ढाँचागत सुविधाओं तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ उद्योग क्षेत्र का सुदृढ़ संगम साकार होने वाला है।
उन्होंने बताया कि केला, आलू, बाजरा तथा भिंडी जैसी फसलों के कुल 20 कृषि क्लस्टर्स के साथ राज्य में कृषि उत्पादन की विशाल क्षमता है। जामनगर, द्वारका तथा पोरबंदर जैसे जिलों में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में पहले से ही मजबूत उपस्थिति है। राजकोट तो फूड प्रोसेसिंग तथा उससे जुड़े उद्योगों के लिए जाना-माना केन्द्र है, जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बालाजी वेफर्स ने राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस संदर्भ में छापरा की नई औद्योगिक बस्ती इस समग्र इकोसिस्टम को और गति देगी।
छापरा में 35 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किए जाने वाले फूड पार्क को सौराष्ट्र के नए लॉजिस्टिक्स पावरहाउस के रूप में देखा जा रहा है। उसकी भौगोलिक स्थिति उद्योग क्षेत्र के लिए अनेक सुविधाओं के साथ वरदान स्वरूप है। राज्य राजमार्ग के निकट होने के कारण आंतरिक परिवहन सरल रहता है, जबकि राजकोट रेलवे स्टेशन तथा हीरापर हवाई अड्डे की निकटता उद्योगों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनेक्टिविटी उलब्ध कराती है। इस फूड पार्क का डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के निकट होना संचालन को अधिक तेज व कार्यक्षम बनाता है। कंडला जैसे अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण निर्यात आधारित उद्योगों के लिए भी इस पार्क के एक रणनीतिक स्थान बनने की संभावना है।
जीआईडीसी द्वारा पार्क में औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। इसमें सुव्यवस्थित आंतरिक सड़क व्यवस्था, पेयजल, निरंतर विद्युत आपूर्ति तथा गैस पाइपलाइन जैसी मूलभूत सुविधाएँ शामिल हैं। इसके अलावा; एडमिन कॉम्प्लेक्स, कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी), स्ट्रीट लाइटिंग जैसी व्यवस्थाएँ पार्क की हर जरूरत को पूरा करेंगी। फूड प्रोसेसिंग उद्योग में गुणवत्ता नियंत्रण हमेशा प्रमुख फैक्टर होता है। इसके अनुरूप यहाँ वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज तथा अन्य लॉजिस्टिक्स सुविधाएँ उत्पादन, रखरखाव तथा आपर्ति श्रृंखला को अधिक कार्यक्षम बनाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित