पटना , दिसंबर 25 -- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने गुरूवार को जिला पर्यवेक्षकों को पंचायतों से लेकर प्रखंड और जिला स्तर पर मजबूत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने का लक्ष्य दिया, साथ ही कमजोर नेतृत्वकर्ताओं के बारे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

श्री राम ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षकों की एक आवश्यक बैठक में जिला पर्यवेक्षकों को आठ जनवरी तक जिला और प्रखंडों का दौरा कर मजबूत और कमजोर नेतृत्वकर्ताओं को चिन्हित कर नौ जनवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिए हैं ।

श्री राम ने बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने तथा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए निरंतर संवाद, अनुशासन और सक्रियता आवश्यक है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला पर्यवेक्षकों को समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में जिला स्तर पर संगठनात्मक गतिविधियों, सदस्यता अभियान, जनसंपर्क कार्यक्रमों तथा भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित