जालंधर , नवंबर 06 -- पंजाब में जालंधर के उपायुक्त डाॅ हिमांशु अग्रवाल ने गुरुवार को जिले की अनाज मंडियों में चल रही धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए बताया कि जिले में खरीदी गयी फसल कीकिसानों को बीती शाम तक 1793 करोड़ रुपये की अदायगी सुनिश्चित की जा चुकी है।
यहां जिला प्रशासकीय परिसर में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जिला मंडी बोर्ड और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने धान की खरीद प्रक्रिया उचित ढंग से संपन्न करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि 97 प्रतिशत लिफ्टिंग की जा चुकी है, लेकिन 100 प्रतिशत लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के लिए और तेजी दिखायी जाये। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को पराली जलाने की बजाय इसके उचित प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही जागरूकता मुहिम का भी जायजा लिया। उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा सब्सिडी पर उपलब्ध करवाये जा रहे कृषि उपकरणों का उपयोग करके पराली का उचित प्रबंधन करने की अपील की। उपायुक्त ने बताया कि जिले की मंडियों में अब तक 7,63,515 टन धन की आवक हुई है, जिसमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 7,62,153 टन फसल की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 2,55,782 टन धन की खरीद की गयी। इसी तरह मार्कफेड द्वारा 2,21,164 टन, पनसप द्वारा 2,01,301 टन, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 80,030 टन, एफ.सी.आई. द्वारा 3,389 टन और निजी व्यापारियों द्वारा 487 टन धन की खरीद की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित