मोहाली , नवम्बर 29 -- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एस.ए.एस. नगर द्वारा आत्मा योजना के तहत किसान विकास चैंबर में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार एवं प्रशिक्षण) डॉ करणजीत सिंह गिल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी और उनके सवालों के जवाब भी दिये।

मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गुरमेल सिंह ने रबी फसलों, फसली विविधता एवं जल प्रबंधन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. गुरमीत सिंह ने किसानों से अपील की कि वे पराली प्रबंधन में अनावश्यक खर्चों से बचें और संसाधनों का सही उपयोग करें।

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध करायी जा रही मशीनों के लिए सरकार का धन्यवाद किया और अपनी मांगों को विभाग के सामने रखा। कैंप में विशेषज्ञों द्वारा रबी फसलों में कीट प्रबंधन, फल-सब्जी की खेती तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग पर विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि, बागवानी, भूमि संरक्षण और एफपीओ से जुड़े विभिन्न विभागों तथा फर्मों ने अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाये। पराली प्रबंधन से संबंधित मशीनों की प्रदर्शनी किसानों के लिए मुख्य आकर्षण रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित