सिरसा , नवंबर 18 -- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय पंचायत भवन में बाल अधिकार, शिक्षा, बाल श्रम व पॉक्सो विषय पर जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के विभिन्न चरणों में बाल अधिकार संरक्षण, बच्चों के लिए शिक्षा प्रदान करने और यौन उत्पीडऩ के खिलाफ जागरूक करने संबंधी व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी उपस्थितजन को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की डिवीजन हेड पायल शर्मा ने बाल श्रम एक्ट 1986 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा शुभांकर चौधरी ने जेजे एक्ट 2015 व पॉक्सो एक्ट 2012 के बारे में जानकारी देते हुए आमजन को जागरूक किया। हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल लाठर ने स्कूली स्तर पर बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल में उपलब्ध करवाने में विद्यार्थी, अध्यापक व अभिभावक की भूमिका के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने स्कूल सेफ्टी व सुरक्षित वाहन पॉलिसी के बारे में भी अवगत करवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित