एमसीबी , नवंबर 10 -- "जब बेटियाँ मैदान में उतरती हैं, तो जीत केवल पदकों की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और नारी शक्ति की होती है।" इसी संदेश को साकार करते हुए छत्तीसगढ में एमसीबी जिला प्रशासन एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के तत्वावधान में वर्ष 2025-26 की जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन ने पूरे जिले में उत्साह, जोश और खेल भावना का शानदार वातावरण बना दिया।
मुख्य आयोजन स्थल सेंट पैट्रिक स्कूल चौघड़ा-मनेन्द्रगढ़ रहा, जहाँ एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिताएँ हुईं। इसके साथ ही कुश्ती का मुकाबला अम्बेडकर भवन झगराखंड, वेटलिफ्टिंग लेदरी, बैडमिंटन इनडोर हॉल, बास्केटबॉल और रस्साकशी सेंट पैट्रिक परिसर में आयोजित हुई। हर मैदान पर महिला खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था - मानो हर बेटी यह साबित कर रही थी कि अब कोई क्षेत्र उनसे अछूता नहीं है।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा और सरपंच चौघड़ा श्रीमती मानकुंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित