बैतूल , नवंबर 14 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले की शाहपुर पुलिस ने जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी सतीश उर्फ गोटा कटारे को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देशन में जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार 13 नवंबर 2025 को थाना शाहपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर आरोपी सतीश उर्फ गोटा कटारे अपने निवास क्षेत्र जोठे मोहल्ला के पास दिखाई दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस वाहन को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मेन रोड पर रेदास मंदिर के सामने पकड़ लिया।
आरोपी को पूर्व में दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 0010/25 के तहत 25 सितंबर 2025 से एक वर्ष के लिए बैतूल जिले सहित नर्मदापुरम्, छिंदवाड़ा, खंडवा और हरदा जिलों से निष्कासित किया गया था। आदेश का उल्लंघन करने पर उसे मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 में गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित