पटना , नवंबर 04 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत के अग्रणी राइड- शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म रैपिडो ने पटना जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की घोषणा की है।

इस पहल के तहत पटना के नागरिक 6 नवंबर को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिये 'वोटनाव' (VOTENOW) कूपन कोड का उपयोग कर 50 रुपये तक की मुफ्त बाइक टैक्सी राइड का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा केवल मतदान दिवस पर राजधानी पटना में रैपिडो बाइक टैक्सी पर मान्य होगी।

रैपिडो के सह- संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने इस पहल के बारे में कहा कि, 'हमारे देश के भविष्य को तय करने में हर वोट की अहम भूमिका होती है। मतदान में भाग लेना केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। रैपिडो में हम मानते हैं कि गतिशीलता लोकतांत्रिक भागीदारी को सशक्त बना सकती है, जिससे लोगों के लिये मतदान केंद्रों तक पहुंचना आसान हो सके। हमें उम्मीद है कि यह पहल अधिक नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित करेगी और भारत के लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी।'कंपनी के अनुसार, मतदान दिवस के दौरान राजधानी पटना में 1200 से अधिक कैप्टन (राइडर्स) हर समय ऐप पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे मतदाताओं को निर्बाध सेवा मिल सके। रैपिडो वर्तमान में बिहार सहित देश के 400 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देने के लिये प्रौद्योगिकी आधारित गतिशीलता समाधानों पर काम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित