बारां , दिसम्बर 31 -- राजस्थान में बारां शहर में चारमूर्ति चौराहे के निकट डाक बंगले से सटे जिला प्रमुख के पुराने सरकारी आवास को फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों ने अनाधिकृत गोदाम बना दिया है।
सूत्रों ने बताया कि यह सरकारी भवन का परिसर कार चालकों के अलावा यहां सड़क पर लगने वाले चाट पकौड़ी तक के ठेलों के जमावड़े का केंद्र बना हुआ है। फुटपाथों के दुकानदारों ने सरकारी भवन का एक हिस्सा तो सामान रखने का गोदाम ही बना डाला है। इतना ही नहीं इस सरकारी भवन के परिसर में कई लोगों के अपने निजी वाहन खड़े हैं। भवन में स्थित सरकारी ट्यूबवेल से ही वाहनों की धुलाई की जाती है।
वैसे तो एक कंपनी के कर्ताधर्ता ने भवन की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार भी लगाया हुआ है, इसके बावजूद यह सब हो रहा है।
बताया जाता है कि वर्तमान जिला प्रमुख का अपना निजी आवास होने से उन्होंने इस सरकारी भवन को नहीं लिया, इससे पहले यह सरकारी भवन जिला प्रमुख रहे भरत बाटला, श्रीमती सारिका सिंह और नंदलाल सुमन के समय उपयोग में आता था। कई फुटपाथी दुकानदारों ने भवन के सामने ही नहीं, बल्कि भवन के भीतर भी अपने सामान रखने का ठिकाना बना रखा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित