कपूरथला , नवंबर 29 -- पंजाब के कपूरथला जिले में जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति चुनावों के लिए जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा चुनाव अधिकारी नामित कर दिये गये हैं। इसके अलावा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए स्थान भी निर्धारित किये गये हैं।

जिला चुनाव अधिकारी अमित कुमार पांचाल ने शनिवार को बताया कि नामांकन एक दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के 10 जोनों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) चुनाव अधिकारी होंगे। इसके अलावा संबंधित सब-डिवीजन के लिए एस.डी.एम. फगवाड़ा, डी.आर. सहकारी सभाएं, एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग भुलत्थ सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। जिला परिषद के उम्मीदवार कमरा नंबर 17 (कोर्ट रूम ए.डी.सी.), जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स कपूरथला में कागजात दाखिल कर सकेंगे।

इसके अलावा पंचायत समिति फत्तूढींगा के लिए डी.आर. सहकारी सभाएं निर्वाचन अधिकारी होंगे जबकि ए.आर. सुल्तानपुर लोधी सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। इस समिति के लिए कमरा नंबर 513, पांचवीं मंजिल, सहकारी सभाएं कार्यालय, जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स कपूरथला में कागजात दाखिल होंगे।

ब्लॉक समिति कपूरथला के लिए एस.डी.एम. कपूरथला निर्वाचन अधिकारी तथा तहसीलदार कपूरथला सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। इस समिति के लिए नामांकन पत्र कमरा नंबर 112, पहली मंजिल, जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स कपूरथला में दाखिल होंगे।

ब्लॉक समिति नडाला के लिए एस.डी.ओ. लोक निर्माण विभाग भुलत्थ निर्वाचन अधिकारी तथा कार्य साधक अधिकारी, नगर पंचायत भुलत्थ सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। इस समिति के लिए कागजात कोर्ट रूम, एस.डी.एम. भुलत्थ में दाखिल होंगे।

ब्लॉक समिति फगवाड़ा के लिए एस.डी.एम. फगवाड़ा निर्वाचन अधिकारी तथा तहसीलदार फगवाड़ा सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। इस समिति के लिए कागजात तहसीलदार कार्यालय फगवाड़ा में दाखिल होंगे।

ब्लॉक समिति सुल्तानपुर लोधी के लिए एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी निर्वाचन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सुल्तानपुर लोधी सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। इस समिति के लिए नामांकन एस.डी.एम. सुल्तानपुर लोधी कार्यालय में जमा होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित