कपूरथला , दिसंबर 10 -- पंजाब में कपूरथला जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों की आम चुनावों के लिए पूरे चुनाव स्टाफ की दूसरी रिहर्सल बुधवार को जिले की विभिन्न स्थानों पर हुई। इसी क्रम में कपूरथला के विरसा विहार में भी रिहर्सल एस.डी.एम. मेजर डॉ. इरविन कौर की अगुवाई में पूरी करवाई गई। इसके अलावा फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ में भी दूसरी रिहर्सल हुई।
जिला चुनाव अधिकारी-कम-उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से जिला कपूरथला में जिला परिषद के 10 जोन और पांच ब्लॉक समितियों के 88 जोन की चुनाव करवायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि डाले गये वोटों की गिनती 17 दिसंबर 2025 को स्थापित किये गये गिनती केंद्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद कपूरथला के 10 जोन हैं जबकि पंचायत समितियां कपूरथला, फत्तूढींगा, सुल्तानपुर, फगवाड़ा, नडाला के कुल 88 जोन हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित