पटना , अक्टूबर 18 -- पटना समाहरणालय में शनिवार को आयोजित एक अहम बैठक में सभी प्रेक्षकों ने निर्वाची पदाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य निर्वाचन कोषांगों के नोडल अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा- निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
प्रेक्षकों ने सभी अधिकारियों को सजग, निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ रहने के निर्देश दिये हैं और खास तौर पर मतदान व्यय व सोशल मीडिया अनुश्रवण पर सतर्कता बरतने की बात कही है।
चुनाव आयोग की ओर से पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है जो चुनाव प्रक्रिया की कड़ी निगरानी करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि 34 जिला बॉर्डर चेकपोस्ट और 8 मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट बनाये गये हैं। 78 फ्लाइंग स्क्वायड, 183 एसएसटी, 44 वीएसटी और 44 वीवीटी दल तैनात हैं। मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जारी है। शत- प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। 1950 टोल- फ्री नंबर से मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है। आदर्श आचार संहिता, ईवीएम प्रोटोकॉल, वाहन प्रबंधन, स्वीप कार्यक्रमों का सख्ती से अनुपालन हो रहा है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये 'रात्रि चौपाल', 'मतदान पाठशाला', 'सेल्फी विद बूथ', 'नो योर बूथ', 'साइकिल रैली', 'हस्ताक्षर अभियान' समेत कई जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक संगठन, उद्योग संघ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स आदि सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने पटना जिला के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। सामान्य प्रेक्षकों में ऋतुराज राजवंशी को बाढ़, ओम प्रकाश को बख्तियारपुर, विवेक कुमार पोरवाल को दीघा, सुरेंद्र कुमार मीणा को पटना साहिब, आलोक कुमार पांडेय को मनेर, पटेल धवल कुमार कृति कुमार मसौढ़ी (सुरक्षित), अरविंद पाल सिंह संधु को विक्रम, अजय कुमार शुक्ला को मोकामा, शम्मी आबीदी को बांकीपुर, सिभी चक्रवर्ती साधू को कुम्हरार, अदिला अब्दुल्ला को फतुहा, जीएस प्रियदर्शी को दानापुर, ओम प्रकाश आर्य को फुलवारी (सुरक्षित) और अमित शर्मा को पालीगंज शामिल हैं।
पुलिस प्रेक्षक के तौर पर प्रतीक मोहन्थी को नामित किया गया है। वहीं मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम विधानसभा क्षेत्रों में आनंद भास्कर, बख्तियारपुर, पटना साहिब, फतुहा और फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्रों में पदम राम, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, दानापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्रों में हरसद सदाशिव आराधी और मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिये समाथा मुल्लामुड़ी को बतौर व्यय प्रेक्षक नामित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित