जालौन , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कालपी क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
उन्होंने विभिन्न मतदान बूथों पर पहुंचकर एसआईआर से संबंधित फीडिंग, सत्यापन और प्रगति कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यवेक्षण व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। सभी बीएलओ को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने तथा निर्धारित समय पर जमा कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए किसी भी स्तर की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मनोज सिंह एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उरई मुख्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस (प्रथम एवं द्वितीय) का मासिक निरीक्षण भी किया। उन्होंने ईवीएम लॉग-बुक का अवलोकन किया, आवश्यक टिप्पणियाँ अंकित कीं तथा ड्यूटी रोस्टर की बारीकी से जांच की। उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था और प्रणालीगत अनुपालन को संतोषजनक बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम का निरीक्षण किया और वेयरहाउस की निगरानी प्रणाली का जायजा लिया। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय में संचालित एसआईआर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित