उमरिया , अक्टूबर 09 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिला जेल के कैदियों को नशे से दूर रहकर एक नई और स्वस्थ जिंदगी शुरू करने की शपथ दिलाई गई।

बुधवार को जिला जेल में नशा मुक्ति अभियान के तहत कैदियों को नशे से दूर रहकर एक नई और स्वस्थ जिंदगी जीने की शुरुआत करने की शपथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जे मोहन डाबर और एसडीएम हरप्रीत कलसी ने दिलाई। इस अवसर पर कैदियों को बताया गया कि आज नशा एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुका है। नशा करने वाला व्यक्ति यह नहीं समझ पाता है कि इसके दुष्परिणाम क्या होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित