बैतूल , अक्टूबर 27 -- जिला जेल परिसर की जमीन पर निर्माणाधीन हाई-प्रोफाइल आवासीय परियोजना 'एमराल्ड हाइट्स एंड रेजिडेंस' को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। मध्यप्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) भोपाल ने इस परियोजना से जुड़ी नोडल एजेंसी म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, नर्मदापुरम और विकासकर्ता एस.एस.एन. अन्नपूर्णा हाइट्स एलएलपी, भोपाल को नोटिस जारी करते हुए परियोजना के रेरा पंजीकरण तथा अन्य संबंधित बिंदुओं पर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

यह कार्रवाई रेरा के उप सचिव (शि.) द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को जारी पत्र के तहत की गई है। शिकायतकर्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता नितिन सक्सेना ने 3 सितंबर 2025 को दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि बैतूल के एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र में 11 जनवरी 2025 को प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से बिना रेरा पंजीकरण के ही परियोजना की लॉन्चिंग और बुकिंग का प्रचार-प्रसार किया गया। यह कदम भू-संपदा (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016 की धारा 3 का उल्लंघन बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित