जालौन , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को जिला कारागार उरई में निरुद्ध एक सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली उरई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि मृतक कैदी की पहचान मेवालाल (60) निवासी मोहल्ला उमरार खेरा, कोतवाली उरई के रूप में हुई है। मेवालाल धारा 328 आईपीसी के अंतर्गत सात वर्ष की सजा काट रहा था और 30 अगस्त 2024 को जिला कारागार उरई में निरुद्ध किया गया था।
जेल अधीक्षक के अनुसार 4 जनवरी की देर रात कैदी मेवालाल ने अचानक घबराहट की शिकायत की। सूचना मिलते ही उसे रात्रि करीब 11 बजे जिला अस्पताल उरई ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद चिकित्सक ने इलाज करने में असमर्थता जताई और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित