अलवर , जनवरी 02 -- राजस्थान में अलवर के खैरथल जिले में एक सरकारी कर्मचारी ने अपने कर्मों के प्रायश्चित के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने अर्धनग्न अवस्था में पूरे दिन बैठा रहा, इससे जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अफरा-तफरी मच गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सरकारी कर्मचारी अचानक अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। अर्धनग्न होकर बैठे कर्मचारी (प्रशासनिक अधिकारी) ने अपनी पहचान जितेंद्र शर्मा के रूप में बतायी।
मीडिया से बातचीत में जितेंद्र शर्मा ने कहा कि वह अपने द्वारा पहले किये गये गलत कार्यों और भविष्य में होने वाले संभावित गलत कार्यों के प्रायश्चित के लिए इस तरह से यहां बैठे हैं। घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कर्मचारी को सनसनी फैलाने के आरोप में अपने साथ पुलिस थाने ले गयी, जहां उससे पूछताछ की गयी।
उधर, इस मामले पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल सिंह जाट ने बताया कि कर्मचारी जितेंद्र शर्मा अचानक कार्यालय परिसर में पहुंचे और बाहर कपड़े उतारकर बैठ गये, जबकि उनकी ड्यूटी किशनगढ़ बास में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि यह सरकारी अधिकारी कर्मचारी के आचरण के बिल्कुल खिलाफ है और इसके खिलाफ पूर्व में भी पुलिस में मामला दर्ज है। किसी मामले में चार्जशीट चल रही है। इन्हीं हरकतों की वजह से इसका तबादला खैरथल क्षेत्र से किशनगढ़ बास किया गया था, लेकिन आज यह अचानक यहां पर आ गया और इस तरीके से धरने पर बैठ गया।
उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ इस आचरण के लिये कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित