अलवर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में खैरथल-तिजारा के जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने झिवाणा पंचायत समिति, तहसील टपकूड़ा के पटवारी भूपेश यादव को बुधवार को निलम्बित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूपेश यादव के विरुद्ध आमजन द्वारा लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हुईं। उनके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-16 के तहत विभागीय कार्रवाई विचाराधीन है। जिसके कारण उन्हें नियम-13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।
उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि में भूपेश यादव का मुख्यालय तहसीलदार कार्यालय मुण्डावर निर्धारित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित