खरगोन , नवम्बर 06 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की कलेक्टर ने सड़क किनारे आधार कार्ड बिखरे मिलने के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि एक स्थान पर मिले आधार कार्डो के मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं और संबंधित विभागों से पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को जब्त कर आधार कार्ड प्राधिकरण और ई गवर्नेंस मैनेजर से समन्वय कर परीक्षण किया जा रहा है कि यह आधार कार्ड किसी ऑपरेटर के माध्यम से जारी हुए हैं और वहां पर किस तरह पहुंचे।

उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच के आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

खरगोन के एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर डाबरिया रोड पर झाड़ियां में आधार कार्ड बिखरे मिले थे । कुछ दिनों पहले इसकी सूचना मिलने पर शासकीय अमले को वहां भेज कर 232 आधार कार्ड जब्त कराए गए थे।

सूत्रों के अनुसार इन आधार कार्डों पर खरगोन के संजय नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र के निवासियों के नाम और पते लिखे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित