बैतूल , नवम्बर 23 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भोजनशाला के पास स्थित स्टोर रूम में आग भड़कने से घना धुआं कुछ ही मिनटों में वार्डों तक फैल गया। स्थिति गंभीर होती देख अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना प्रारंभ किया।

अस्पताल के वार्ड नंबर 1 और 4 के मरीजों को तत्काल ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया, जबकि ऊपरी मंजिल के कई वार्ड एहतियातन खाली कराए गए। धुएं से परेशान मरीजों को ताजी हवा के लिए अस्पताल भवन के बाहर बेंचों पर लिटाया गया। बताया गया कि जिस स्टोर रूम में आग लगी थी, वहां केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे, जिसके कारण धुआं तेजी से फैल गया। मरीजों ने बताया कि वे आराम कर रहे थे, तभी कमरों में धुआं भरने लगा और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित