रांची , नवंबर 16 -- झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चो के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए राज्य में पहली बार आईसीटी चैंपियनशिप - झारखंड ई शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यालय एवं प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी है। दिनांक 18 और 19 नवंबर, 2025 को आईसीटी चैंपियनशिप की जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9-12 तक के प्रखंड स्तर जीपर चयनित 2,112 स्कूली बच्चे भाग लेंगे। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। साथ ही, प्रखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता उपरांत जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी छात्र/छात्रा (प्रखण्ड स्तर पर प्रत्येक कक्षा (कक्षा 9-12) में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र व एक छात्रा) को पुरस्कार स्वरुप रजत पदक, सर्टिफिकेट और स्कूल बैग तथा जिला स्तर प्रतियोगिता उपरांत राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित छात्र/छात्रा (जिला स्तर पर प्रत्येक प्रत्येक कक्षा (कक्षा 9-12) में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र व एक छात्रा) को पुरस्कार स्वरुप स्वर्ण पदक, स्मार्टवॉच और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रखण्ड स्तर पर आयोजितप्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्रा के मेंटरिंग आईसीटी प्रशिक्षक को प्रशंसा प्रमाणपत्र तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्रा के मेंटरिंग आईसीटी प्रशिक्षक को विशिष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। झारखंड ई शिक्षा महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए राज्य में 34 प्रतियोगिता केंद्र निर्धारित किये गए है। इन 34 केंद्रों में छात्र-छात्राएं अपनी डिजिटल दक्षता का प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित