पटना , जनवरी 10 -- पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा है कि 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पूरी भव्यता, गरिमा और सुरक्षा के साथ किया जायेगा, जिसके लिये निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने शनिवार को गांधी मैदान का स्थलीय भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह फिक्स्ड टाइम- फिक्स्ड वेन्यू कार्यक्रम है, जिसे ध्यान में रखते हुये प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर और आवश्यकतानुसार उप- सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्य कराया जा रहा है। तैयारियों के सतत पर्यवेक्षण के लिये उप- विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बहु- सदस्यीय उप- समिति 24 घंटे सक्रिय है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि गांधी मैदान में अस्थायी थाना और अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही 18 वॉच टावरों से निगरानी की जायेगी, जिनमें आठ स्थायी और 10 अस्थायी वॉच टावर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से लगाये गये 128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी। इनमें 61 फिक्स्ड, 22 पीटीजेड और 45 एनालिटिक कैमरे शामिल हैं। गांधी मैदान के अंदर 79 और चारों ओर 49 कैमरे सक्रिय रहेंगे। सभी गतिविधियों की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जायेगी।

उन्होंने कहा कि गांधी मैदान और उसके आसपास 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट के माध्यम से उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा 56 डेकोरेटिव लाइट और 28 पार्क लाइट भी क्रियाशील रहेंगी।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने मैदान की घास कटाई, गड्ढों की भराई, पेड़ों की छंटाई, ट्रैकिंग पाथवे की मरम्मत और साफ- सफाई कार्यों को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया। लगभग 48 कर्मियों की टीम द्वारा नियमित सफाई कराई जा रही है, जिसे जोनवार और सुदृढ़ किया जायेगा।

दीर्घा में प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने की समुचित व्यवस्था की जायेगी। दर्शकों की सुविधा के लिये सूचना और निर्देश बोर्ड लगाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि परेड का रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी को अंतिम अभ्यास होगा। सभी टुकड़ियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। झांकियों के प्रदर्शन की जिम्मेदारी उप- विकास आयुक्त के नेतृत्व में तय की गई है। झांकियों की उंचाई 15 फीट से अधिक नहीं होगी।

जिलाधिकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर यातायात प्रबंधन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जायेगी। ट्रैफिक प्लान की जानकारी समय से अखबारों में प्रकाशित होगी, जिससे लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकें। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा विधि- व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक टोले में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा। इसके लिये पदाधिकारियों, विकास मित्रों और विद्यालय शिक्षकों की तैनाती की जायेगी।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि- व्यवस्था और सुचारू यातायात व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर और प्रतिबद्ध रहें।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, उप- विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित