अल्मोड़ा/नैनीताल , नवंबर 05 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के संकुल संसाधन केन्द्रों में आपूर्ति होने वाले दूध पाउडर की जिलाधिकारी ने बुधवार को जांच के आदेश दे दिए हैं।
उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों संकुल संसाधन केन्द्रों में अस्पष्ट तिथि वाले दूध पाउडर की आपूर्ति होने की खबर मीडिया में छपी थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर की अगुवाई में एक समिति गठित की गई है।
समिति में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गोविंद प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार तथा जीएम अंचल डेयरी पुष्कर सिंह नगरकोटी बतौर सदस्य शामिल हैं। समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति ने जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित