बहराइच , दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच के जिलाधिकारी (डीएम) अक्षय त्रिपाठी ने श्रावस्ती रेंज के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात के ग्राम खोरिया शफीक पहुंचकर पिछले चार दिन पहले, 28 नवम्बर की रात वन्य जीव के हमले में मारी गई मासूम सुनीता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
इस दौरान डीएम ने कहा कि शासन और जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मानव-वन्य जीव संघर्ष में प्रभावित परिवारों को शासन द्वारा अनुमन्य हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
डीएम ने इस अवसर पर एसडीओ भिनगा वेद प्रकाश, वन क्षेत्राधिकारी भिनगा नन्द किशोर यादव, और वन क्षेत्राधिकारी श्रावस्ती (पयागपुर) विनोद कुमार नायक से घटना और हिंसक वन्यजीव के रेस्क्यू के संबंध में की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
एसडीओ प्रकाश ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में निगरानी के लिए चार टीमों द्वारा गश्त की जा रही है। इसके अलावा, हिंसक वन्यजीव की खोज के लिए दो ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल के आसपास से एकत्र किए गए साक्ष्य जांच के लिए बरेली और देहरादून की प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित