बहराइच , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बहराइच-गोण्डा मार्ग पर निर्माणाधीन उपरगामी सेतु 40ए के कार्यस्थल का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षण अभियंता रेलवे, डी.पी. सिंह को स्पष्ट निर्देश दिया कि रेलवे द्वारा कराए जा रहे बूस्टिंग गर्डर सहित अन्य कार्य को हर हाल में अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए।

निगरानी के दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे पटरी के आसपास प्रकाश की व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता रेलवे से तत्काल प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु निगम के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, सुगहन सिंह को भी निर्देशित किया कि जब रेलवे अपने हिस्से का कार्य पूरा कर ले, तब सेतु निगम द्वारा भी अपने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।

डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने इस संबंध में आश्वस्त किया कि रेलवे के कार्य पूरे होने के बाद, सेतु निगम अवशेष कार्य को जल्द ही पूरा कर देगा। निरीक्षण के समय अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित