हरिद्वार , दिसंबर 08 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विकास एवं निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए और जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए तय समय पर पूरा किया जाए तथा आवंटित धनराशि का समयबद्ध व्यय सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आगामी सोमवार को होने वाली समीक्षा बैठक में अब तक की व्यय प्रगति एवं शेष धनराशि का विस्तृत विवरण सहित स्वयं उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शीतलहर को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने, रैन बसेरों में समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराने और ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों को भी व्यवस्थित रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।

साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यालय एवं आसपास की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी अधिकारी जिम्मेदारी से योगदान करें।

जिलाधिकारी ने परिवहन, पुलिस एवं उपजिला अधिकारियों को गन्ने से लदी ओवरलोडेड ट्रॉलियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा ताकि किसी दुर्घटना की संभावना न उत्पन्न हो। उन्होंने ऐसे वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित