संत कबीर नगर , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने रविवार को जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अभियान का सघन निरीक्षण किया और अनुपस्थित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोई शिक्षक बूथ पर टीम के साथ मौजूद नहीं मिला। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने देखरेख एवं पर्यवेक्षण में सभी बीएलओ को निर्देशित करें कि घर-घर जाकर फॉर्म भरवा कर जमा कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले सभी संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसआईआर कार्य महत्वपूर्ण कार्य है इसको निर्धारित समय अवधि में प्राथमिकता पर कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित