पौड़ी , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड में पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की और डबल लॉक व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन उपकरण, तथा सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती जैसे सभी प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेयरहाउस में स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रहें और तैनात पुलिस बल सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच सुनिश्चित करे। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा प्रणाली व संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।

अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और तत्परता की जांच करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन यंत्रों का समय-समय पर परीक्षण बेहद आवश्यक है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपने बीएलए-2 की नियुक्ति समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, लोनिवि की सहायक अभियंता अंकिता सक्सेना सहित भाजपा, कांग्रेस और भाकपा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। भाजपा से राजेन्द्र सिंह राणा, कांग्रेस से भरत रावत और भाकपा से सुरेन्द्र सिंह निरीक्षण में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित