टिहरी गढ़वाल , नवम्बर 14 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को कोटी कॉलोनी-डोबरा चांठी पर्यटन रोड़ निर्माण से प्रभावित काश्तकारों और संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
बैठक में डीएम ने पर्यटन सड़क निर्माण, भू-अर्जन मुआवजा, रेट इश्यू सहित विभिन्न विषयों पर काश्तकारों की समस्याएँ विस्तार से सुनी और उनके हित में सकारात्मक समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
सुश्री खण्डेलवाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी परियोजना का कार्यान्वयन आपसी सहमति या भूमि अधिग्रहण अधिनियम-2013 के प्रावधानों के अंतर्गत किया जाता है। उन्होंने अधिनियम में निर्धारित भूमि अधिग्रहण, परिसंपत्ति क्षति मुआवजा, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी - एकमुश्त राशि, कुटुंब की परिभाषा आदि - भी काश्तकारों को अवगत कराई। साथ ही, एडीबी द्वारा निर्धारित पॉलिसी में मिलने वाली सुविधाओं पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
काश्तकारों ने बैठक में भवन क्षति का मुआवजा व्यावसायिक दरों पर देने, जाख क्षेत्र में 50 बोटिंग लाइसेंस प्रदान करने, जाख से कोटी कॉलोनी तक बनने वाले व्यू प्वाइंट पर स्थानीय लोगों को दुकान हेतु स्थान उपलब्ध कराने, होमस्टे को व्यावसायिक श्रेणी में शामिल करने और कट-ऑफ डेट में संशोधन जैसी मांगें रखीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित